दुमका, अगस्त 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद के अंतर्गत संचालित डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के एनसीसी यूनिट ने एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डा. दिलीप कुमार झा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने प्लाटून कमांडर श्रीधर झा के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में होने वाले संयुक्त परेड में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के एनसीसी टीम एवं एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार झा को मुख्य अतिथि लालचन्द्र डाडेल,आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल दुमका के करकमलों द्वारा शील्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। सोमवार को विद्यालय परिवार द्वारा प्रभा...