महाराजगंज, मई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर क्षेत्र के परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को मैप रीडिंग, कंपास, फील्ड क्राफ्ट, बाधा प्रशिक्षण, बैलेट क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही नेविगेशन मार्च के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गोरखपुर एनसीसी ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर परिमल भारती ने कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह व डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा के साथ कैंप क्षेत्र का निरीक्षण, क्वार्टर गार्ड ड्रिल, फ्लैग एरिया ब्रीफिंग, लाइन एरिया लेआउट का निरीक्षण किया। फायरिंग टीम की चयन प्रक्रिया का जायजा लिया। कहा कि एनसीसी कैडेट्स परिश्रम करें। एनसीसी के शिविरों का माध्यम से क...