गुमला, जून 16 -- गुमला। परिवहन विभाग द्वारा रविवार को कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान 82 एनसीसी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है। साथ ही मोबाइल का इस्तेमाल वाहन चलाते समय जानलेवा हो सकता है। सभी विद्यार्थियों से अपील की गई कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक मंटू रवानी, प्रणय कांशी, एनसीसी जिला नोडल पदाधिकारी भवानी रजक, नंदकिशोर रजक, ईशा बेला हीरो सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...