गोंडा, नवम्बर 10 -- गोंडा, संवाददाता। मां पाटेश्वरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे सोमवार को 48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 171 के सातवे दिन कैडेट्स को सुबह ड्रिल अभ्यास कराया गया। इसके बाद सैद्धांतिक कक्षाओं का संचालन एएनओ तथा पीआईस्टाफ ने कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 600 कैडेट्स को हथियार चलाने को फायरिंग रेंज में प्रशिक्षित दिया गया। फायरिंग का अभ्यास बटालियन के पीआईस्टाफ के द्वारा दिया गया। शाम को प्रशिक्षण में कैडेट्स के बीच टेंट पिचिंग कंपटीशन कराया गया तथा विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने बताया कि टेंट पिचिंग के लिए अक्सर टीमों को एक साथ काम करने की आवश्यकता होती है। यह गतिविधि टीम के सदस्यों के बीच संचार, सहयोग और समस्या-समाधान कौश...