कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। कशिया ककोढ़ा स्थित कौशाम्बी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 17 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स व एनसीसी ऑफीसर के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कैडेट्स और अफसरों को यातायात विभाग से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी गईं। ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ से आए मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, आईटीएमएस एवं लाइसेंस संबंधी जानकारी दी। इसी के साथ गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में टीएसआई शशिकांत यादव ने सड़क सुरक्षा गीतों के मध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के बाद कैडेट्स को लेन ड्राइविंग के नियमों से अवगत कराया, जिसमें सीट बेल्ट पहन...