गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मेरठ रोड स्थित राज कुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में 37 यूपी बटालियन की ओर से 10 दिवसीय एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसने छात्रों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी गई। इसमें विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के 230 छात्राएं और 370 छात्र समेत करीब 600 कैडेट्स को ग्राउंड पर लाइव फ्लाइंग ट्रेनिंग दी गई। वहीं क्लास रूम में ड्रोन टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई। ट्रेनिंग के दौरान एक्सपर्ट्स ने बेसिक फ्लाइंग स्किल, सेफ्टी प्रोटोकॉल व आपरेशन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। कर्नल संदीप पाण्डेय एवं कर्नल उमेश मारवाह ने बताया कि इस ट्रेनिंग में ड्रोन के विभिन्न पार्ट्स को असेंबल करना, उसे उड़ान के लिए तैयार करना व रिमोट कंट्रोल से ऑपरेशन करना भी सिखाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...