हापुड़, जून 2 -- डीएम पब्लिक स्कूल मेंं रविवार को 38 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ की टीम द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के लिए संवाद एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल श्रीकांत नटराजन ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं मानवता के लिए एक चुनौती है इसके प्रति जागरूकता एवं प्रशिक्षण एक मात्र बचाव है। इस प्रशिक्षण सत्र में डीडीएमए के आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ गजेंद्र बघेल एवं साज़िद ने कैडेट्स को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आगजनी एवं अन्य आपात स्थितियों से निपटने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। कैडेट्स को प्राथमिक उपचार, जीवन रक्षक तकनीकों, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और त्वरित प्रतिक्रिया के तरी...