बागपत, जून 17 -- जलालपुर गांव स्थित सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल में 74 यूपी वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फायर ब्रिगेड एएसआई राधेश्याम त्यागी ने कैडेट्स को आग लगने के दौरान बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया। जिसमें उपस्थित कैडेट्स द्वारा उत्साह दिखाया गया। प्रशिक्षण शिविर में राधेश्याम त्यागी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने तथा आमजन के जीवन में आग के खतरों से सतर्क रहना चाहिए। अग्नि सुरक्षा संबंधी सिद्धांतों जैसे अग्नि रोकथाम, आधुनिक उपकरणों द्वारा आग का पता लगाना, आपात स्थिति में बाहर निकलने के निकास मार्गों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कैडेट्स को आग जलाकर और फायर एक्सटिंग्यूशर से बुझाने का प्रदर्शन कर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सूबेदार मेजर दर्शन सिंह, सूबेदार विजय कुमा...