रुडकी, नवम्बर 30 -- फायर स्टेशन की टीम ने रविवार को आईआईटी रुड़की में आयोजित दसवीं बटालियन एनसीसी कैंप में कैडेट्स को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया। अग्निशमन अधिकारी बंस नारायण यादव के नेतृत्व में टीम ने कैडेट्स को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग, आग लगने पर उसे काबू करने की विधि और एलपीजी सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीम ने धुएं से भरे वातावरण में ब्रीदिंग सेट पहनकर कैसे लोगों की जान बचाई जाती है, इसका भी लाइव प्रदर्शन किया। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने कैडेट्स को आपात स्थिति में जिम्मेदारी निभाने और राष्ट्र व जन धन की रक्षा में सतर्क रहने का संदेश दिया। मौके पर कर्नल सी चक्रवर्ती, मोहन सिंह नेगी, शंकर कुमार, रविंद्र सिंह सहित कैंप में प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स मौजूद रहे।

हिंदी...