नैनीताल, फरवरी 13 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में गुरुवार को एनसीसी कैडेट को एरिया रिक्रूटमेंट ऑफिसरों ने अग्निवीर भर्ती के गुर बताए। 79 यूके बटालियन एनसीसी नेवल यूनिट नैनीताल के डीएसबी परिसर नैनीताल, राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल और जीबी पंत राइंका भवाली के 170 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। आर्मी भर्ती केंद्र अल्मोड़ा के निदेशक कर्नल महेश कुमार ने सेवा में अग्निवीर भर्ती और ऑफिसर बनने के अवसरों के बारे में जानकारी दी। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर राजेश कौशिक और लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस खड़का ने सेवा भर्ती के टिप्स दिए। साथ ही गणतंत्र दिवस की परेड में प्रतिभाग करने वाले कैडेटों का स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया। यहां प्रभारी निदेशक प्रो. रजनीश पांडे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, एनसीसी अधिकारी प्रो. मेजर हरीश सिंह बिष्ट, महेश कुमार आदि मौजूद ...