मुंगेर, मार्च 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार एवं कुलसचिव कर्नल विजय ठाकुर ने मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रांगण में आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर तथा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर के एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात की एवं उन्हें सेना में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में 60 से अधिक एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर पोद्दार शामिल हुए। कुलपति ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एनसीसी स्पेशल इंट्री के तहत सैन्य बलों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह अवसर उन एनसीसी कैडेट्स के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिन्होंने एनसीसी का 'सी' सर्टिफिकेट प्राप्त किया है और स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं या स्नातक परीक्षा पास कर चुक...