बिजनौर, नवम्बर 22 -- देवता पीजी कॉलेज में एनसीसी 32 बटालियन प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने विभिन्न इंटर कंपनी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में इंटर कंपनी ड्रिल, इंटर कंपनी ओवस्टिकल प्रतियोगिता, इंटर कंपनी मॉक टेस्ट, इंटर कंपनी बोलीबाल व टैंगो आफ वार आदि प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान पाने वाली कंपनियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सीएस भट्ट, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट, कैंप एडजुटेंट कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी, लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, लेफ्टिनेंट जाहिद अली, लेफ्टिनेंट ललित, लेफ्टिनेंट तेजस्वी, सूबेदार मेजर बलवंत सिंह, थर्ड अफसर रिंकी देवी, सूबेदार कृष्ण कुमार, सूबेदार पलजर भूटिया, नायब सूबेदार मध...