हरिद्वार, जून 4 -- युवाओं को साइबर अपराध, यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा ने औरंगाबाद के योगग्राम गुरुकुलम में आयोजित एनसीसी कैडेट्स के कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सतर्कताएं बड़े खतरों से बचा सकती हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन और नशे से दूरी को अपनी आदत में शामिल करें, क्योंकि यही उनकी और समाज की सुरक्षा का आधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...