हापुड़, जून 9 -- गढ़मुक्तेश्वर डीएम पब्लिक स्कूल में रविवार को दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस दौरान कैडेट्स को विभिन्न जानकारी दी और समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि हापुड़ जिले से 9 सरकारी संस्थान व 10 गैर सरकारी संस्थानों से 600 एनसीसी कैडेट्स और 30 रिज़र्व कैडेट्स के साथ प्रशिक्षक एवं अधिकारी ने भाग लिया। इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल श्रीकांत नटराजन ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य कैडेट्स को शारीरिक, मानसिक तथा चरित्र निर्माण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों द्वारा सशक्त बनाना है। प्रशिक्षण सत्र में ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सेवा, व्यक्तित्व विकास से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस...