चंदौली, नवम्बर 9 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में चल रहे यातायात नवंबर माह के तहत शनिवार को एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर धीना पुलिस के नेतृत्व में जागरूकता रैली गई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्सों ने सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया। रैली कमालपुर बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस कालेज परिसर में कार्यक्रम स्थल पर लौटी। इसमें यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर धीना थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए। सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बातचीत न...