भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 23 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेटों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप जारी है। सोमवार को कैंप का जायजा लेने के लिए ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण उनियाल पहुंचे। उन्हें कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल रितेश मोहन ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर उनियाल ने कैडेट्स लाइन, गर्ल्स कैडेट लाइन, वॉइस कैडेट लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा भावना को मजबूत करता है। स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन पर भी जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...