अंबेडकर नगर, अगस्त 26 -- दुलहुपुर, संवाददाता। जलालपुर स्थित मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कालेज में सोमवार को वन यूपी गर्ल्स (इंडिपेंडेंट कम्पनी) एनसीसी कैडेट्स को बी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी विभाग की सीटीओ हर्षिता गुप्ता के संयोजन में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि थल सेना के सूबेदार कमल सिंह, विशिष्ट अतिथि हवलदार मिथुन कुमार व कालेज प्रबंधक शुभम यादव रहे। इस दौरान कुल 16 कैडेट्स को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत प्रमाणपत्र वितरित किए गए। सर्टिफिकेट प्राप्त करने वालों में कैडेट्स शालू, गरिमा, निशा, सोनम, शालिनी, प्रेम लता, मोनिका, मानसी, ऐश्वर्या, श्वेता, प्रियंका व प्रिया समेत अन्य शामिल रहीं। कुछ दिन पूर्व कालेज की 13 कैडेट्स को सी प्रमाणपत्र भी दिया जा चुका है। कार्यक्रम में म...