बलिया, सितम्बर 27 -- रसड़ा। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार के एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 93 यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रविंद्र किंगरा के मार्गदर्शन में कैडेटों ने पर्यावरण संतुलन और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने वृक्षों को धरती का वास्तविक आभूषण बताते हुए कहा कि हर पेड़ एक जीवन है, इसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है। इस मौके पर विजय शंकर, जनमेजय सिंह, कैडेट रणवीर यादव, जगत नारायण, अमरेश यति, सत्यानंद मौर्य, आदित्या नन्द प्रजापति, कमलेश कुमार, सूरज, माधुरी यादव, मोती चौहान, संध्या, ललिता, अंजली, रुचि गौतम, बेबी, प्रीति, सीता आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...