श्रावस्ती, नवम्बर 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। 51वीं यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर का सिरसिया के बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में आल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प चल रहा है। ट्रैकिंग कैम्प के छठवें दिन कैडेटों ने पूर्वी सोहेलवा जंगल व भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनपथरी का भ्रमण किया। कैम्प कमांडेंट कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में थारू ग्रुप की टीम रविवार को सोहेलवा जंगल का अवलोकन करते हुए सोनपथरी पहुंची। जहां कैडेटों को जंगल की खबियों व सोनपथरी आश्रम के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी गई। कैडेटों को जानकारी देते हुए कर्नल पटवाल ने कहा कि आस्था व ओज की धरती सोनपथरी सौंदर्यं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जो आध्यात्मिक अनूभूति होती है वह अपने आप में अद्भूत है। पर्यटन की दृष्टि से भी यह भूभाग...