चंदौली, नवम्बर 23 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय कैडेट कोर के 78वां स्थापना दिवस पर 91 यूपी बटालियन एनसीसी पीडीडीयू नगर के निर्देशन में रविवार को अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव के एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट करते हुए एनसीसी ध्वज को सलामी दी। कैडेटों ने एनसीसी दिवस पर देश को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए शपथ ली। विद्यालय के के तरफ से कैडेटों के अच्छे कार्यों के लिए मेडल व प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। अंत में कैडेटों ने एनसीसी गान गा कर सब में देश एकता का उत्साहभर दिया। एनसीसी आफिसर मेजर लाल बिहारी प्रसाद ने कहा कि एनसीसी दिवस हर वर्ष नवम्बर माह के चौथे रविवार को जोश के साथ मनाया जाता है। कैडेट अपने जीवन में हमेशा अनुशासन, एकता और ईमानदारी का मन से पालन करें तो एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र बनने में देर नहीं लगेगी...