अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- दुलहूपुर, संवाददाता। पूर्व सैनिक सम्मान दिवस के मौके पर बुधवार को 1971 के युद्ध में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 85 वर्षीय पूर्व सैनिक कैप्टन जगन्नाथ दुबे को एनसीसी कैडेटों ने सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह जलालपुर के रेडिएंट एकेडमी की एनसीसी इकाई ने विद्यालय के पुस्तकालय में आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ल ने की। समारोह में तहसील क्षेत्र के बदरुद्दीनपुर गांव निवासी कैप्टन जगन्नाथ दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय पहुंचने पर उनका माल्यार्पण कर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया, इसके पश्चात शाल ओढ़ाकर उनकी उत्कृष्ट सैन्य सेवाओं का सम्मान किया गया। एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कैप्टन दुबे ने सैन्य जीवन से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। उन्होंने 1971 के बांग्लादेश युद्ध क...