रांची, नवम्बर 18 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्राचार्य डॉ फादर गाब्रिएल सुरीन, एनएसएस इकाई कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित उरांव व असिस्टेंट प्रोफेसर रजनी हेमरोम के नेतृत्व में निकाली गयी। रैली कॉलेज प्रांगण से शुरू होकर चर्च रोड, महावीर चौक, मेन रोड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक से वापसी करते हुए पुनः महाविद्यालय प्रांगण में एकत्र होकर रैली का समापन किया गया। इस अभियान में विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति को बचाओ भविष्य को बचाओ, प्रदूषण बंद करो, जीना शुरू करो, प्लास्टिक को ना कहे, पृथ्वी को हां कहें जैसे नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस जन जागरुकता अभियान मे...