रुद्रपुर, मई 18 -- खटीमा। वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के निर्देशानुसार अलक्ष्या पब्लिक स्कूल के 72 एनसीसी कैडेटों ने नगरा तराई में नशा मुक्त जागरूकता रैली निकाली। रविवार को एनसीसी अधिकारी दिनेश चन्द्र चिल्कोटी ने बताया कि खटीमा क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज जैसे नगरा तराई, कुमराह, दमगड़ा, सिसैया और वन महोलिया में जागरूकता रैली निकाली। एनसीसी कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से मुक्त रहने के लिए जागरूक किया। विद्यालय की वाइस चेयरपर्सन जया चुफाल, प्राजेश गोस्वामी एवं प्रबंधक विनोद बोहरा ने नशे को सामाजिक अभिशाप बताया। इस दौरान प्रधानाचार्य अजय बोहरा, एनसीसी प्रभारी सेकंड ऑफिसर दिनेश चन्द्र चिल्कोटी, पीआई जगदीश सावंत, संगीता चंद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...