मधुबनी, दिसम्बर 18 -- मधुबनी,एक संवाददाता। कारगिल युद्ध में दुर्गम पॉइंट 4875 पर पाकिस्तान सैनिकों के छक्के छुड़ाकर पुनः चोटी पर कब्जा करने वाली 13 जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स बटालियन के जांबाज़ योद्धा, सूबेदार कुलदीप राज का नाम भारतीय सेना के स्वर्णिम इतिहास में दर्ज है। दो परमवीर चक्र विजेताओं-कैप्टन विक्रम बत्रा और तत्कालीन सूबेदार संजय कुमार-के सहयोगी रहे सूबेदार कुलदीप राज वर्ष 2024 में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी में कैडेटों को युद्ध कौशल का प्रशिक्षण देने के लिए तैनात किए गए थे। जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के निवासी सूबेदार कुलदीप राज ने अपने सेवा काल में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और साहस की ऐसी मिसाल पेश की कि वे कैडेटों के बीच अत्यंत लोकप्रिय प्रशिक्षक बन गए। उनकी सेवा निवृत्ति के अवसर पर एलएनजे कॉलेज, झंझारपुर में एक भावपूर्ण विदाई ...