मधेपुरा, जून 22 -- मधेपुरा। मधेपुरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को महाविद्यालय में योगाभ्यास किया। एनसीसी के कैडेटों ने सामूहिक योगाभ्यास कर अनुशासन और संतुलन का संदेश दिया। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति सह संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार और प्रधानाचार्य डॉ. पूनम यादव ने किया। मौके पर कुलपति डॉ अशोक कुमार ने कैडेट्स को दैनिक जीवन में योग को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा और आज की जरूरत है। यह स्वस्थ जीवन, मानसिक संतुलन और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। डॉ. पूनम यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक आयोजन बन चुका है। भारत ने दुनिया को योग की जीवनशैली से जोड़ने में अहम भूमिका निभायी है। सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने कहा कि प्रतिदिन य...