बिजनौर, फरवरी 18 -- सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजकों द्वारा एनसीसी कैडेटों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। पर्वतीय जन विकास समिति द्वारा गांव जामुनवाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सराहनीय व्यवस्था के लिए एनसीसी कैडेटों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। मंगलवार को पर्वतीय जन विकास समिति के पदाधिकारी कालागढ़ स्थित इण्टर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में एनसीसी कैडेटों की भूमिका की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि एनसीसी कैडेटों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन तथा व्यवस्था बनाकर बड़ी चुनौती स्वीकार करके अपनी कार्यक्षमता तथा कुशलता का परिचय दिया है। इस मौके पर विनोद काला और प्रीतम सिंह रौतेला सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार तथ...