नैनीताल, फरवरी 25 -- नैनीताल। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को नैनीताल क्लब में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। एनसीसी कैडेटों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। शुभारंभ पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने किया। विशेषज्ञ चंचल कुमार ने युवाओं में बढ़ रहे नशे के कारणों और उसके खतरों पर प्रकाश डाला। अधिकारियों ने समाज में जन जागरूकता फैलाने और नशे से दूर रहने को सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। यहां अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी मो. चांद, रवि वर्मा, नंदन रावत, कोमल शर्मा, भगवत रावत, गजाला कमाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...