शामली, जून 27 -- शुक्रवार को 85 यूपी बटालियन एनसीसी शामली के तत्वावधान में बटालियन परिसर में एनसीसी कैडेट्स को नशीली दवाइयों तथा नशा न करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सीपी भदौला ने नशा न करने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल सीपी भदौला ने कहा कि नशीली दवाइयों तथा नशे से संबंधित किसी भी सामग्री का स्वयं और समाज को प्रयोग न करे। कहा कि नशा हमारे शरीर को ही नहीं अपितु हमारे मनोमस्तिष्क को भी कमजोर कर देता है। जिसके कारण व्यक्ति मनोरोगी बन जाता है तथा जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के आत्मविश्वास तथा इच्छा शक्ति को खो देता है। इसलिए एनसीसी कैडेट होने के नाते आपको स्वयं तो नशे तथा नशीली दवाइयों से दूर रहना ही है। साथ साथ अपने परिवार, रिश्तेदारी, गली, मोहल्ले, गांव तथा शहर मे...