रुद्रपुर, अगस्त 30 -- सितारगंज। जीजीआईसी सितारगंज में आपदा प्रबंधन जागरूकता और मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेटों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रशिक्षण कार्यक्रम के निदेशक ओम प्रकाश ने किया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, सुनामी समय-समय पर आती रहती हैं, जोकि मानवों के प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने के कारण उत्पन्न होती हैं। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को आपदा से बचाव के प्रबंधन को समझाया। साथ ही कैडेटों को आपदा की स्थिति में सजग रहने और जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। उप जिला अस्पताल सितारगंज के चिकित्सक, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने कैडेटों को आपदा से बचाव एवं राहत कार्य की प्रक्रिया क...