अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अलीगढ़। आठ यूपी बटालियन अलीगढ़ की ओर से चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर (सीएटीसी -50) के चौथे दिन लाला राम शर्मा महाविद्यालय जरारा खैर में कैडेटों को अग्निशमन तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण दिया गया। जिससे उन्हे सैन्य उपकरणों की समझ और उनके उपयोग में दक्षता हासिल हुई। कैडेट्स ने अग्निशमन तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो जीवन रक्षा और आपातकालीन स्थितियों से निपटने में सहायक हुई। एनसीसी अधिकारी प्रियांक ने कैडेट्स को नेतृत्व के गुण और उनकी विषशताओं के बारे में समझाया। एयर राइफल फ़ाइरिंग में भाग लिया। कमांडेंट कर्नल वाईएस चौहान ने कैडेट्स को स्वास्थ्य और स्वचछता के बारे में सजग किया। कैम्प कमांडेंट कर्नल आभास अवस्थी, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ के कमांडर ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता, सूबेदार अजीत स...