कोडरमा, अप्रैल 16 -- कोडरमा संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा बागीटांड परिसर में ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग अंतर्गत 45 झारखंड बटालियन के कमान अधिकारी विजय कुमार सेना मेडल की अगुआई में 10 दिनी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर छठे दिन बुधवार को भी जारी रहा। शुरुआत सुबह में एनसीसी छात्रों को पीटी और ड्रिल के साथ की गई। दुमका, हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा जिले के 720 एनसीसी कैडेट्स विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया। इसके अंतर्गत डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा के एनसीसी छात्र-छात्राओं को कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान केटीपीएस के चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिकल ने एनसीसी कैडेट्स को प्लांट्स की गतिविधि के बारे में जानकारी दी। ऑपरेशन इंजीनियर अभी रंजन कुमार ने ऑपरेशन संबंधी,केटीपीएस के एचआर मैनेज...