कोडरमा, मई 10 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदुर के तहत की गई कार्रवाई आम लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है। प्रशासनिक स्तर से भी इस मामले में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। एनसीसी 45वीं झारखंड बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल सेना मेडल विजय सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडटों को मॉक ड्रील के माध्यम से आपात स्थिति से निपटने के लिए कई जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि आग से बचने और लोगों को बचाने घायलों को कैसे तत्काल उपचार के लिए अस्पाताल ले जाने समेत अन्य कई जानकारी दी गई है। एनसीसी कैडटों में भी मॉक ड्रील को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सजग है। हालांकि इस संबंध में एसपी से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन हो नही सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...