मेरठ, जून 13 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मे आयोजित 70 यूपी वाहिनी एनसीसी दस दिवसीय कैंप में शुक्रवार को कैडेट्स को दौड़ और मैप के बारे में जानकारी दी गई। मेजर ध्यानचन्द खेल विवि सलावा से आए डॉ. सुधीर मलिक ने एनसीसी कैडेट्स को पीटी एवं योगा का अभ्यास कराया। हवलदार जितेन्द्र कुमार एवं हवलदार हरीश कुमार ने कैडेटस् को गॉड आफ ऑनर प्रशिक्षण कराया और चारों कम्पनी को बाधा दौड़ और मैप के विषय में जानकारी देते हुए मैप के प्रकार और उसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। जितेन्द्र कुमार ने कैडेटस् को कम्पास को प्रयोग करने का तरीका सीखाते हुए उसके हिस्से पुर्जों एवं कम्पास की सहायता से दिशाओं का ज्ञात करने की जानकारी दी। शिविर में कैंप एडजूटेन्ट ले. आशीष गौड ले. अहमद फईम, ले. कुलदीप कुमार, प्रथम अधिकारी सुबोध कुमार, तृतीय अधिकारी दीपक कु...