कोडरमा, जून 14 -- झुमरी तिलैया। राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा प्रांगण में एनसीसी कोडरमा के तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय क्लोजिंग एड्रेस में कमान अधिकारी विजय कुमार ने कैडेटो को नेतृत्व कौशल के लिए प्रेरित किया। विभिन्न जिलों से आए 600 एनसीसी कैडेट को ड्रिल, फायरिंग और टेंट पिचिंग, हेल्थ एंड हाइजीन मैप रीडिंग फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट को कमांडिंग ऑफिसर के द्वारा मेडल और रैंक प्रदान किया गया। एनसीसी कैडेटस ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार के द्वारा शिविर के सभी गतिविधियों पर ध्यान रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...