गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के एनसीसी कैडेट एनसीसी कैंप बड्स गार्डेन स्कूल राजगंज धनबाद में 18 से 27 अगस्त 2025 तक आहूत एनसीसी कैंप में भाग लेने सोमवार को रवाना हुए। एनसीसी कैडेट के रवाना होने के दौरान शिक्षकों ने बताया कि एनसीसी कैंप युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व कौशल और देशभक्ति की भावना का संचार करते हैं। ये व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। ये कैंप साहसिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करते हैं और सैन्य जीवन की एक झलक प्रदान करते हैं। व्यक्तिगत विकास में योगदान देते हैं और सशस्त्र बलों में करियर के संभावित द्वार खोलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...