हापुड़, जुलाई 12 -- एनसीसी 38 बटालियन की ओर से शुक्रवार को आरएसके इंटर कॉलेज में जूनियर डिवीजन के चयन के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीसी में शामिल होने के इच्छुक छात्रों का शारीरिक परीक्षण किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार गोहित ने बताया कि एनसीसी मुख्यालय के निर्देश पर 38 बटालियन ने जूनियर डिवीजन के चयन के लिए यह शिविर लगाया। इस कैंप का संचालन सूबेदार मेजर नारायण और राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया। कुल 31 छात्रों का शारीरिक परीक्षण किया गया, जिनमें से चयनित छात्रों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। प्रशिक्षकों ने छात्रों को एनसीसी की कार्यप्रणाली, अनुशासन और भविष्य में इससे मिलने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीसी न केवल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित ...