हाथरस, अक्टूबर 5 -- हाथरस दून पब्लिक स्कूल में 9 यूपी बटालियन, एनसीसी हाथरस के तत्वावधान में 10 दिवसीय सीएटीसी -48 कैंप का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर आठ अक्टूबर तक चलेगा। एनसीसी कैंप में 400 कैडेट्स को सैन्य अनुशासन, नेतृत्व, देशभक्ति और शारीरिक दक्षता से जुड़े विशेष प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस अवसर पर शनिवार को ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता (ग्रुप कमांडर अलीगढ़) ने कैडेट्स को सेनाओं के महत्व और अनुशासनपूर्ण जीवनशैली के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के अवसरों के बारे में प्रेरणादायी विचार साझा किए। इस कैंप द्वारा भाग ले रहे बच्चों में से रिपब्लिक डे कैंप परेड के लिए भी चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता,ग्रुप कमांडर अलीगढ़, कर्नल सचिन वशिष्ठ,कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल पवन कुमार,एडीएम ऑफिसर, सूबेदार मेजर मान...