मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन परिसर में विगत 29 अप्रैल से शुरू हुए दस दिनों के एनसीसी 32 बिहार बटालियन कैंप के निरीक्षण के लिए सोमवार को मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज पटना से पहुंचे। साथ में ब्रिगेडियर नील कमल भी थे। कैंप कमांडेंट कर्नल केके मिश्रा के साथ अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। कर्नल मिश्रा ने कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कैंप में अभी पांच सौ छात्र- छात्राओं की उपस्थिति है। महाविद्यालय में 2023 के बाद से यह छठा कैंप है। महाविद्यालय के सचिव द्वारा महाविद्यालय तथा कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज तथा ब्रिगेडियर नीलकमल ने भविष्य में महाविद्यालय प्रबंधन एवं एनसीसी के सहयोग से कैंपस में सूटिंग रेंज बनाने की संभावना व्यक्त कर आगे भी कैंप लगाने की...