दुमका, अगस्त 28 -- दुमका, प्रतिनिधि। 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन फुटबॉल स्टेडियम कमार दुधानी में किया गया। इस शिविर में कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान शिविर में कैडेट्स से बातचीत कर उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, क्योंकि एक बोतल रक्त से कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। इस तरह की पहल से न केवल समाज को जीवनदान मिलता है, बल्कि युवाओं में सेवा और त्याग की भावना भी विकसित होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...