प्रयागराज, सितम्बर 6 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के जमुनीपुर परिसर में 15 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग के लिए छात्र-छात्राओं का भर्ती परीक्षण सम्पन्न हुआ। कुल 136 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें 15 छात्राएं और 68 छात्र एनसीसी तृतीय वर्ष तथा 43 छात्र-छात्राएं प्रथम वर्ष भर्ती के लिए शामिल हुए। मुख्य अतिथि 15 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राहुल दुबे ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया। कुलाधिपति मनीष मिश्र ने अनुभव साझा किया। लेफ्टिनेंट डॉ. कृपाशंकर यादव, ट्रेनिंग जेसीओ राजेंद्र कुमार, नायब सूबेदार राजेन्द्र सिंह, सीएचएम पुष्पेंद्र कुमार, सीएचएम सुमित चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...