अंबेडकर नगर, सितम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर। 65 यूपी बटालियन एनसीसी के पास एनसीसी के सम्बन्ध में 44 इण्टर कालेजों और 26 महाविद्यालयों से प्रार्थना पत्र 25 जुलाई तक प्राप्त हुए और वहां से आई टीम ने 10 विद्यालयों का चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण किया, जिसमें से पांच का चयन हुआ। बचे विद्यालयों को अक्तूबर माह में एनसीसी 65 बटालियन के सीओ द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जो विद्यालय चेक लिस्ट के अनुसार सही पाया जाएगा उसे ही चयन प्रकिया में शामिल किया जाएगा। जनपद के भूतपूर्व सैनिकों का शस्त्र लाइसेन्स नवीनीकरण हेतु एनओसी प्राप्त नहीं हुआ है। युद्ध प्रभारी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 45 जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा एनओसी प्राप्त करने हेतु डीओ पत्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...