महाराजगंज, मई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी ने देश में एक बार फिर सैन्य ताकत व राष्ट्रीय गर्व की भावना को चरम पर ला दिया है। इस घटनाक्रम के बाद देश भक्ति की लहर दौड़ गई है। सिसवा क्षेत्र स्थित गुरली सबयां स्थित परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे एनसीसी कैडेटों के अंदर गजब का देशप्रेम का जज्बा दिख रहा है। एनसीसी कैडेटों ने सेना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन बहुत ही सुकून देने वाला था। यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वे भी मैदान में जाने को तैयार हैं। कैडेट्स का मानना है कि भारत की थल, जल और वायु सेना तीनो मोर्चा पर पाकिस्तान से कहीं अधिक सक्षम और तैयार है। एनसीसी कैडेटों ने एक सुर में कहा कि देश की सुरक्षा क...