बेगुसराय, अगस्त 30 -- बेगूसराय। स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए शनिवार को नए एनसीसी कैडेट्स के चयन के लिए शारीरिक, स्वास्थ्य और लिखित परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय परिसर में हुआ। इस अवसर पर लगभग 130 छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके लिए बीएचएम जगजीत सिंह और सूबेदार परमजीत सिंह विशेष रूप से शामिल हुए थे। पूरी प्रक्रिया के दौरान एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ नीलेश कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने एनसीसी के मूल उद्देश्य एकता और अनुशासन को बनाकर रखने की बात की। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ मोहम्मद परवेज उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...