आगरा, जुलाई 12 -- आगरा कॉलेज की एनसीसी आर्मी विंग की ओर से महाविद्यालय परिसर के सेमिनार हॉल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कैडेट्स को बी एवं सी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.सीके गौतम ने कैडेट्स को बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तम ग्रेड में उत्तीर्ण करने पर बधाई दी और कैडेट्स को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिलाए हुए समाज का जिम्मेदार नागरिक बनने की शिक्षा दी। कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को भारतीय सेना सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों में बी एवं सी प्रमाण पत्र के लाभ बताए। उन्होंने बताया कि कुल 58 कैडेट्स को बी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पूर्व एसयूओ नितिन भारद्वाज ने कैडेट्स को अपने अनुभव साझा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। संचालन कैडेट कृष्णा ने किया। आभार एसयूओ लवकुश ने किया। कार्यक्रम म...