कौशाम्बी, अक्टूबर 24 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के कैडेट रक्षा कोर फाउंडेशन द्वारा विद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। एनसीसी शिविर में सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शिविर का उद्घाटन रविवार को नॉर्दन रेलवे सलाहकार बोर्ड के पूर्व सदस्य डा. प्रभु शंकर शुक्ला ने किया। सोमवार को एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने परेड ड्रिल मार्च पास्ट किया। मंगलवार को छात्राओं को आर्मी बैंड का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसका संचलन कॉलेज प्रांगण से हुआ। बुधवार को छात्र-छात्राओं को परेड मैप रीडिंग राइफल ड्रिल का सांकेतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर का आयोजन कॉलेज परिसर में स्थाई होने के साथ-साथ एनसीस छात्राओं ने स्वयं का भोजन बनाना एवं सैया रीति नीति के अनुसार दिनचर्या का पालन कि...