हाथरस, जुलाई 7 -- फोटो 32 दून स्कूल के बच्चों को मिले गोल्ड मेडल विद्यार्थियों को समग्र विकास की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल दून पब्लिक स्कूल ने एनसीसी कैडेट्स विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जो उन्होंने बाबा शौदान सिंह वीरमति देवी पब्लिक स्कूल, कुरावली, लोहेटा, मुरसान में आयोजित एनसीसी कैंप में अर्जित किए। कैंप में कैंप कमांडेन्ट, कर्नल पवन कुमार और केयरटेकर ऑफिसर स्वस्ति सोनी के सानिध्य में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के 15 विद्यार्थियों ने कैंप में प्रतिभाग किया, जिसमें छात्र माधव शर्मा ने गार्ड कमांडर में गोल्ड मेडल, शिवम पचहरा ने क्विज प्रतियोगिता और गार्ड में गोल्ड मेडल, मृदुल बंसल एवं उत्कर्ष शर्मा ने पायलटिंग में गोल्ड मेडल, निकेतन पटेल एवं कार्तिक अग्रवाल ने अनुशासन में ...