मोतिहारी, जून 22 -- मोतिहारी,निप्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.के कैडेटों, पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला स्कूल के मैदान में सामूहिक योगाभ्यास किया। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेन कुमार पाण्डेय ने करते हुए कहा कि योग के द्वारा रोग को भगाया जा सकता है। महर्षि पतंजलि द्वारा बतलाए गए योग के मार्ग को अपनाकर हम स्वस्थ जीवन के साथ और भी बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ ही योगाभ्यास के लिए प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे का समय अवश्य निकालें। पश्चिम चंपारण के एम. जे.के.कॉलेज, बेतिया में भी कैडेटों द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस प्रकार कुल 927 कैडेट्स योगाभ्यास में शामिल हुए। एस. एस.बी.के योग प्रशिक्षक विकास भारद्वाज और योग शिक्षक पवन चौधरी ने दोनों जगहों पर कैडेटों को योगाभ्या...