मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर। एनसीसी झारखंड-बिहार के एडीजी मेजर जेनरल अमनदीप बजाज गुरुवार को मुजफ्फरपुर ग्रुप कमांड का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। दो दिनों तक निरीक्षण कार्य होगा। इस दौरान मुजफ्फरपुर कमांड के अधीन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, छपरा, दरभंगा एनसीसी बटालियन के सीओ मौजूद रहेंगे। एडीजी ग्रुप कमान के अलावा गोबरसही स्थित बैरक और कैंटीन आदि का भी निरीक्षण करेंगे। एनसीसी कैडेट से भी मुलाकात करेंगे। इसकी तैयारी में कैडेट जुट गये हैं। सीनियर कैडेट एडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...