बगहा, नवम्बर 27 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कैडेट कोर की 77वीं स्थापना दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। अनुशासन और एकता का संदेश देने वाले तथा अदम्य साहस से युक्त विकसित,प्रबुद्ध नागरिक तैयार करने में सहायक इस संगठन की वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । 25 बिहार बटालियन एनसीसी, मोतिहारी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेन कुमार पांडेय के दिशा-निर्देश में कैडेट्स द्वारा भव्य साइकल रैली निकाली गई। शहर के प्लस टू डीएम एकेडमी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई यह रैली विद्यालय परिसर से विभिन्न चौक चौराहो से होकर बाबा विश्वम्भरनाथ मंदिर तक पहुंची। जहां आयोजित सभा में एनसीसी के सेकेंड ऑफिसर देवीदत्त मालवीय ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवा संगठन ने सदैव भारत को खुशहाल, समृद्ध और शांतिपूर्ण राष्...