सासाराम, अप्रैल 30 -- सासाराम, नगर संवाददाता। जीएनएसयू, जमुहार में एनसीसी 42वीं बिहार बटालियन सासाराम के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया गया। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 700 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर के दौरान कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण, फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट और वेपन ट्रेनिंग जैसी सैन्य गतिविधियों में प्रशिक्षित किया गया। खेलकूद के अंतर्गत टग ऑफ वॉर, वॉलीबॉल और खो-खो जैसे खेलों का आयोजन भी हुआ। सांस्कृतिक गतिविधियों में लोक नृत्य, लोक गायन और कविता पाठ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिय...